उत्तराखंड हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सुनीं जन समस्याएं, मौके पर किया समाधान

Spread the News

हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में जन सुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में आयुक्त द्वारा प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।

जनसुनवाई में तरनजीत कौर, निवासी गोविंदपुरा, हल्द्वानी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2022 में सुलभ खंडेलवाल से रौसिला हैडाखान में फ्लैट्स खरीदे थे। फ्लैट्स के सभी आंतरिक कार्यों के साथ-साथ, फ्लैट्स के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने का एग्रीमेंट किया गया था। फ्लैट्स की रजिस्ट्री वर्ष 2023 में हो चुकी है और सम्पूर्ण भुगतान भी किया जा चुका है। लेकिन हाई टेंशन लाइन अब तक शिफ्ट नहीं हुई है। जिस पर कुमाऊं आयुक्त ने विक्रेता सुलभ खंडेलवाल को विद्युत लाइन की शिफ्टिंग एक सप्ताह के भीतर करने और विद्युत विभाग को स्वयं भुगतान करने को निर्देशित किया। कहा कि यदि फ्लैट्स के आंतरिक कार्य पूरे नहीं किए गए तो एग्रीमेंट के अनुसार परिसर में स्थित दुकान की रजिस्ट्री 15 दिनों के भीतर तरनजीत कौर के नाम की जाएगी। आयुक्त ने निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विमल कुमार, निवासी पीपलसाना, रामनगर ने शिकायत की कि गुलजारपुर एवं लोअर कोसी बीट क्षेत्र में कुछ लोग शीशम, सागौन आदि पेड़ों की अवैध कटाई कर रहे हैं। इस पर आयुक्त ने प्रभागीय वनाधिकारी को जांच के निर्देश दिए।

मदन गोपाल अग्रवाल, निवासी हल्द्वानी ने बताया कि हरीपुर सूखा, नीलकंठ हॉस्पिटल के पास स्थित उनके कमर्शियल फ्लैट के बगल के प्लॉट की अधिकृत चौड़ाई 26 फीट है, लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा 36 फीट में कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है, जो अवैध है। इस पर आयुक्त ने संबंधित प्राधिकरण क्षेत्र के अभियंता को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि यदि निर्माण प्राधिकरण की स्वीकृति के अनुरूप नहीं पाया जाता, तो चालानी कार्रवाई के साथ वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी। देखें Video – विद्युत लाइन में उलझकर पलटा वाहन, बाल – बाल बचा चालक,अंधेरे में डूबा कालीचौड़ क्षेत्र…..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में विद्युत लाइन में उलझकर एक टैक्सी वाहन पलट गया। हादसे में वाहन चालक बाल बाल बचा। दुर्घटना के बाद कालीचौड़ क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था…

    उत्तराखंडदेहरादून:- देखें Video – परफ्यूम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा – तफरी…….

    Spread the News

    Spread the Newsदेहरादून। विकासनगर , औद्योगिक क्षेत्र स्थित परफ्यूम की फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। श्री बालाजी नाम की कंपनी की फैक्टरी में रविवार दोपहर…