अचानक गायब हुई दो साल की मासूम की तालाब में मिली लाश; परिजनों ने जताई कुछ गलत होने की आशंका

Spread the love

उत्तरप्रदेश। मैनपुरी के बेवर के मोहल्ला ब्रहृमनान में सोमवार की शाम दो साल की मन्नत अचानक लापता हो गई, घबराए परिजन तलाश में जुट गए, पता न लगने के बाद पुलिस ने भी कवायद शुरू की। मंगलवार की सुबह मासूम का शव तालाब से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। अनहोनी की आशंका के बीच पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्रहृमनान नूरानी मस्जिद के पास निवास कर रहे सैफुददीन उर्फ बंटू सोमवार की शाम को मजदूरी करने के बाद घर पहुंचे, कुछ देर बाद शाम करीब छह बजे पत्नी ने उन्हें बताया कि दो साल की पुत्री मन्नत लापता है। पहले तो परिजन ने आसपास तलाश किया, मगर जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो परिजन अनहोनी की आशंका से घबरा गए। बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को दिए जाने पर परिजनों के साथ पुलिस ने भी बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं लग सका था। मंगलवार को डाग स्क्वायड से मिले सुराग के बाद पुलिस ने तालाब में तलाश शुरू की तो बच्ची का शव बरामद हुआ। मासूम के इस तरहां अचानक गायब होने और फिर शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी और खौफ का माहौल है। अनहोनी की आशंका होने के चलते पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

मासूम की तलाश में पुलिस ने ली करीब 200 घरों की तलाशी

बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस भी अनहोनी की आशंका से भयभीत थी, वह किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहती थी। मोहल्ला स्थित करीब 200 से अधिक घरों की गहनता के साथ तलाशी ली गई, मगर बच्ची का कहीं भी पता नहीं लगा। कई लोगों से पूछताछ भी की गई।

वर्ष 2015 में हुई घटना से भयभीत थे परिजन व लोग

मोहल्ला ब्रहृमनान में दो साल की मासूम मन्नत के लापता होने के बाद परिजन व आसपास के लोगों के दिलों में 23 नवंबर 2015 को हुई घटना को लेकर भय बना हुआ था।  दरअसल 23 नवंबर 2023 को इसी मोहल्ले की रहने वाली एक 3 साल की मासूम लापता हो गई थी। इसके बाद बच्ची का शव मिला था, इस हत्याकांड में मोहल्ले के ही रहने वाले आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

नाली पार नहीं कर सकती थी मासूम
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मासूम मन्नत के पिता सैफुददीन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे। उनका कहना था कि उनकी बच्ची घर से बाहर नहीं निकलती थी, वह नाली पार करने से भी डरती थी। जबकि जिस तालाब में बेटी का शव मिला है, उसमें जाने के लिए नाली पार करनी होती है। उनकी बेटी के साथ कुछ तो गलत हुआ है।

 

 

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    होली से पहले पुलिस का अभियान, 28 अराजक तत्व हिरासत में…

    Spread the love

    Spread the loveहल्द्वानी। होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले भर…


    Spread the love

    445 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveहल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल के कड़े निर्देशों पर होली पर्व में सघन चैकिंग के चलते नशे के तस्करों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में एसओजी और पुलिस…


    Spread the love