नैनीताल। रुद्रपुर से दोस्तों संग नैनीताल हमने आए 12वीं के छात्र को एसडीआरएफ और पुलिस ने लगभग 19 घंटे बाद घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रुद्रपुर निवासी 12वीं के छात्र जयश कार्की अपने पांच दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था। शाम को वह घूमने के लिए चीना पीक व कैमल्स बैक की पहाड़ी में चले गए। जिसमें जयश अपने तीन साथियों के साथ चीना पीक व दो अन्य कैमल्स बैक गये। देर शाम चीना पीक से वापसी के दौरान जयश एयर फोन पर गाने सुनते हुए दोस्तों से आगे निकल गया । जब अन्य साथी गेट के समीप पहुंचे तो जयश वहां नहीं था। दोस्तों ने जयश को कॉल किया लेकिन उसका फोन नहीं लगा। जयश के गुम होने से दोस्तों में हड़कंप मच गया। इसके बाद दोस्तों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम देर रात से ही छात्र की तलाश में जुटी गईं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह बचाव दलों ने और तेजी से छात्र की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल से लगभग 8 किलोमीटर दूर पंगोट क्षेत्र से छात्र को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। छात्र ने बताया कि रात भर वह जंगल में भटकता रहा। रात्रि में जानवरों की आवाज ने उसे बहुत डराया लेकिन माता-पिता और भगवान के आशीर्वाद से वह सुरक्षित रहा।








