उत्तराखंडहल्द्वानी:- समीक्षा बैठक में अधिकारियों पर नाराज हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, बोले छोड़ो यार तुम्हारा हिसाब किताब ठीक नहीं………

Spread the News

हल्द्वानी। काठगोदाम सर्किट हाउस में बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास, उद्यान,कृषि, सैनिक कल्याण, पीएमजीएसवाई, आदि विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा जनपद में विभाग द्वारा एप्पल एवं कीवी मिशन सहित पॉलीहाउस निर्माण कार्यों की जानकारी मांगे जाने पर उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी न दे पाने पर मंत्री जोशी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।

मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये कि आगामी बैठकों में सम्बन्धित अधिकारी विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारियों एवं पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने उद्यान तथा कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जनपद में एप्पल के साथ ही कीवी व मिलेट्स उत्पादन, पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने नाबार्ड के अन्तर्गत पॉलीहाउस निर्माण हेतु किसानों के खाते में सीधे धनराशि स्थानान्तरण करने की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये ताकि पॉली हाउस निर्माण में देरी न हो। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार पॉलीहाउस का आवंटन किया जाये।

मंत्री जोशी ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कृषि यन्त्रों का वितरण एक समान रूप से करते हुए न्याय पंचायत के आधार पर किया जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सचांलित कृषि एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दी जाये ताकि योजनाओं की जानकारी के अभाव में एक भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।

मंत्री ने जनपद में मृदा हैल्थ कार्ड शतप्रतिशत बनाने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिये। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जनपद का एक भी पात्र किसान योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।

मंत्री जोशी ने जनपद में मौन पालन कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि वर्तमान में शहद की डिमाण्ड को देखते हुए जनपद में मौन पालन हेतु किसानों एवं युवाओं को प्रेरित किया जाये ताकि लोग मौन पालन को स्वरोजगार के तौर पर अपनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं।

उन्होंने जनपद में मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जनपद में महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका संसाधनों से अधिक से अधिक जोड़ा जाये, महिलाओं की आर्थिकी वृद्धि हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करते हुए जनपद में लखपति दीदी की संख्या बढ़ाई जाये।

सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनरल बीसी जोशी के नाम पर सैनिक आश्रितों के लिए छात्रावास निर्माण हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल संयुक्त निरीक्षण करते हुए सभी औपचारिकताएं 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हल्द्वानी में सैनिकों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए सैनिक विश्राम गृह की क्षमता बढ़ाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को दिये। उन्होंने सैनिक कल्याण कार्यालय भवन निर्माण हेतु तत्काल डीपीआर बनवाकर शासन को भेजने के भी निर्देश दिये ताकि शीघ्रता से धनराशि आवंटित की जा सके। उन्होंने जनरल बीसी जोशी के नाम पर कुमाऊॅ के प्रवेश क्षेत्र में भव्य एवं दिव्य द्वार बनाने हेतु मार्ग का चिन्हीकरण करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में आयुक्त/सचिव मां मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, के साथ ही कृषि, उद्यान, मौनपालन, पीजीएसवाई, सैनिक कल्याण अधिकारी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…