उत्तराखंडहरिद्वार:- पुत्र के साथ शादी समारोह में जा रहे सेवानिवृत्त एयरफोर्स जवान की हत्या,इलाके में दहशत…….

Spread the News

हरिद्वार। जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 29 नवंबर की रात जमालपुर की जेवीजी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स जवान भगवान सिंह (62) अपने बेटे यशपाल(22) के साथ शादी समारोह में जा रहे थे।

ज्वालापुर के पास जटवाड़ा पुल पर उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट दी। थोड़ी दूरी तय करने के बाद पीछे बैठे बदमाश ने भगवान सिंह पर गोली चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

मामले में पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है, अब तक आरोपों का कुछ पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…

    उत्तराखंडचंपावत:- ब्रेकिंग – बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत पांच घायल……….

    Spread the News

    Spread the Newsचंपावत। गंगोलीहाट में देर रात बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि…