हल्द्वानी। देवालचौड़ क्षेत्र में एक अनियंत्रित थार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने लखनऊ नंबर की थार को कब्जे में ले लिया है।
पिछले कुछ महीनों में थार सवारों द्वारा लापरवाही से वाहन दौड़ने से दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। दरअसल थार पर सवार होते ही युवाओं द्वारा टशन दिखाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। शनिवार को प्रातः लगभग 6:00 बजे सड़क पार कर रहे व्यक्ति को अनियंत्रित थार ने कुचल डाला जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक सिडकुल में कार्य करता था, और ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। पुलिस ने थार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार अब तक घटना में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।








