हल्द्वानी। राजपुरा पड़ाव में नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते सोमवार को पड़ाव निवासी महिला पर नशेड़ी युवक ने ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला के सिर पर काफी चोट आई है। महिला ने राजपुरा चौकी में हमलावर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला गीता ने बताया कि सोमवार की रात वह अपने घर में सो रही थी। रात करीब 11:30 बजे उन्हें घर के दरवाजे के बाहर से शोर सुनाई दिया। शोर सुन जब वह बाहर गई तो देखा कि कुछ युवक उनके दरवाजे पर बैठ कर शराब पी रहे हैं। महिला के विरोध करने पर बाकी युवक तो चले गए लेकिन मना करने से गुस्साए एक युवक राज ने उस पर ईंट से हमला कर दिया। हमले में चोटिल महिला सड़क पर गिर पड़ी। शोर मचने से लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर वहां से भाग गया। सारा घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बुधवार को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर महिला कोतवाली पहुंची। पुलिस के अनुसार महिला पर हमले की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।








