हल्द्वानी। एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाने हेतु सभी अधीनस्थों को दिए गए कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार* के पर्यवेक्षण, *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता* तथा *प्रभारी SOG राजेश जोशी* के नेतृत्व में *कोतवाली पुलिस तथा SOG* द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए *मंगल पड़ाव क्षेत्र से मोहम्मद अली पुत्र इश्तियाक हुसैन (26) निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर 13 थाना बनभूलपुरा को 896 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार शक के आधार पर आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस और SOG ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंगलपड़ाव स्थित उसकी किराना की दुकान से चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
उक्त संबंध में *कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 नंबर 402/2025 धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत* कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।








