हल्द्वानी। केवाईसी कराए जाने के दौरान सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के पति द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए क्षेत्र के लोगों ने चौकी का घेराव किया। बाद में पुलिस के समक्ष उक्त व्यक्ति द्वारा लिखित में माफी मांगे जाने पर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार दमुवादूंगा निवासी कैलाश चंद्र शनिवार शाम परिवार के साथ राशन कार्ड की केवाईसी कराने देवखड़ी वार्ड नम्बर 35 मल्ला प्लॉट स्थित मीना भंडारी की सरकारी राशन की दुकान में गए थे। नेटवर्क में दिक्कत होने पर मीना द्वारा उन्हें घर पर बुलाया गया। घर पहुंचे कैलाश चंद्र को मीना भंडारी द्वारा कुर्सी पर बैठा दिया, तभी मीना के पति हरक सिंह भंडारी घर पहुंचे। घर में कैलाश चंद्र को कुर्सी पर बैठा देख भड़के हरक सिंह ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कैलाश चंद्र को कमरे से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित के साथ हुए इस तरहां के व्यवहार पर रविवार को भारी संख्या में क्षेत्र के लोग दमुवादूंगा चौकी पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी हरक सिंह को चौकी ले आई। इस दौरान पीड़ित कैलाश चंद्र के समर्थन में भीम आर्मी, और अन्य संगठनों के लोग भी पहुंच गए। अंत में प्रतिष्ठित लोगों द्वारा समझाने पर हरक सिंह द्वारा पुलिस के समक्ष लिखित माफीनामा दिए जाने पर दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया। इस दौरान नफीस अहमद खान, महेश चंद्र आर्य, हरीश लोधी, सखावत हुसैन, आकाश भारती, लच्छू, शिव गणेश आदि उपस्थित थे








