चंपावत। लोहाघाट के च्यूरानी में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को संख्या वन विभाग ने पकड़ लिया है। गुलदार को पकड़े जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को मिठाई खिलाकर उनका आभार जताया।
शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को आदमखोर गांव के निकट घूमता दिखाई दिया। टिम ने सावधानी से गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया।
एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार पांच वर्ष का व्यस्क नर है, उसे अल्मोड़ा या अन्य रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।








