उत्तराखंड। राज्य में फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। पिछले 24 घंटे में हुई बरसात ने चमोली में भारी तबाही मचाई है। अब मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 25 अगस्त को राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत टिहरी जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इस चेतावनी को देखते हुए चमोली और उत्तरकाशी जिले में 25 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।








