भीमताल। जर्मनी बांध परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने परियोजना कार्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को बड़ी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीण परियोजना कार्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों ने सरकार और बांध निर्माण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हरीश पनेरु ने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्रीय लोगों की मांगों को लेकर परियोजना कार्यालय का घेराव कर आन्दोलन की चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासन ने उनकी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज फिर ग्रामीणों को आन्दोलन के बाध्य होना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा वार्ता किए जाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों के उग्र रुख को देख वार्ता नहीं हो सकी। हरीश पनेरु के अनुरोध पर एसआई गणेश राणा तथा पुलिस बल कि मौजूदगी में वार्ता शुरू हुई, जिसमें निष्कर्ष निकला कि मंगलवार को एडी एम नैनीताल की अध्यक्षता में बातचीत होगी जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार गारंटी देने, डूब क्षेत्र के लोगों के वाहनों को काम पर लागाने, सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता ठीक करने सहित तमाम जनसमस्याओं को पूरा कराया जाएगा।
इस दौरान आंदोलनकारी केदार पलड़िया, लाखन सिंह, रॉकी बृजवासी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश पलड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन पांडे, हिमांशु महरा, तारा दत्त पांडे, मंजु महरा, इंदिरा मेहरा, पूर्व प्रधान भगवती देवी, सरपंच डहरा भावना बिष्ट, हरीश पलाडिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमृतपुर धर्मेंद्र शर्मा, लक्ष्मी दत्त पलड़िया, संजय पलड़िया, हिमांशु महरा, विकास पांडे, संजय पलड़िया आदि रहे।








