दमुआढुंगा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब

Spread the love

  • हल्द्वानी की नजूल भूमि पर राजनीति नहीं समाधान करेंगे: ललित जोशी

हल्द्वानी। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी सुबह से ही अपने जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रहे। उन्होंने वार्ड नंबर 5 पॉलीशीट, वार्ड नंबर 57, 58, 59, 60, वार्ड 11 आनंदबाग और वार्ड नंबर 35, 36, 37 दमुआढुंगा में जनता से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।  दमुआढुंगा में हुए रोड शो में ललित जोशी को भारी जनसमर्थन मिला। रोड शो में स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल दिखा। इस दौरान ललित जोशी ने दमुआढुंगा के निवासियों को मालिकाना हक दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की नजूल भूमि की समस्या को लेकर अब तक केवल राजनीति होती रही है, लेकिन वह इस मुद्दे का स्थायी समाधान करेंगे।  उन्होंने यह भी वादा किया कि दमुआढुंगा में महिलाओं के लिए शौचालय और ठेला-फेरी वालों के लिए वेंडर जोन बनाए जाएंगे। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि हर गरीब को उसका अधिकार दिलाने के लिए वह हर संभव लड़ाई लड़ेंगे।

 

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि जनता का उत्साह और समर्थन उनके हौसले को बढ़ा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि हल्द्वानी की जनता कांग्रेस को भारी समर्थन देकर नगर निगम का चेहरा बदलने का मौका देगी। वहीं सुबह जन संपर्क अभियान की शुरुआत में ललित जोशी ने मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विजन को साझा किया और बताया कि वह हल्द्वानी के विकास के लिए कैसे काम करेंगे। उनका कहना था कि हल्द्वानी को एक नई दिशा देने के लिए उनकी योजनाएं तैयार हैं।   इसके साथ ही पॉलीशीट में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अनीता जोशी के साथ जनसंपर्क के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने जनता के उत्साह और सहयोग को अपनी ताकत बताया। आनंदबाग में भी उन्होंने अपने पक्ष में वोट की अपील की और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

 

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, विनोद जोशी, गिरीश चन्द्र पांडे, सूरज गौनिया, मोहन सनवाल, ललित रावत, सविता गुरुरानी, अनीता बिष्ट, तरुण उपाध्याय, सुभाष चंद्र गुप्ता , हरीश चंद्र पांडेय , बीसी छिमवाल, एनके मेहता, डॉ. खुलर , सरदार चरनजीत सेठी, प्रेम मदान, अमित अग्रवाल, सरदार कुलवंत नागपाल , बसंत जोशी, खीमानंद सनवाल, सरदार निमी, सागर चंद्र , भुवन चंद्र जोशी , सुनील सहानी, विपिन ब्ल्यूटिया, विशाल शर्मा , सरदार गुरविंदर कोहली, उमेश सती, संजीव उपाध्याय , नारायण पाल , जयंत टप्पू  , दामोदर गुप्ता , राजेश गुप्ता, कमल तिवारी , भूपेश भट्ट , विजेंद्र चौहान, डॉ. राजीव गुप्ता, सरदार लक्की चड्डा, सरदार जसपाल, समर्थ अग्रवाल,  राजपाल , सरदार बीटू वीर आदि मौजूद रहे |


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love