
हल्द्वानी।उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की श्रंखला में आज गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 2 वर्ग पुरुष और 2 वर्ग महिला खिलाड़ियों के रहे। प्रत्येक वर्ग में 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों को 750 मीटर तैराकी के बाद 20 किलोमीटर साइक्लिंग करने के बाद 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी।
आज प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुष वर्ग में सारंगबम अठौबा मैतेई मणिपुर, तेलाइबा सोरम मणिपुर, व पार्थ सचिन महाराष्ट्र रहे। वहीं महिला वर्ग में महिला वर्ग में डोली पाटिल, महाराष्ट्र, मानसी विनोद, महाराष्ट्र, व अध्या सिंह, एमपी रही।