कर्णप्रयाग में आफत की बारिश,भूधंसाव से दुकानें क्षतिग्रस्त, सड़क पर मलबा आने से, नैनीताल हाईवे बंद……

Spread the News

देवभूमि में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है । शनिवार देर रात से हो रही बारिश से कर्णप्रयाग मे जगह-जगह भूस्खलन हो गया है। भारी बारिश से कर्णप्रयाग अपर बाजार में भारी मलबा आने से नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे बंद हो गया है। वहीं, आईटीआई एप्रोच मार्ग भी मलबा और पेड़ आने से बाधित है।

जानकारी के अनुसार, अपर बाजार रोड पर कई जगह भूस्खलन से मलबा आ गया है। नारायणबगड़ बस स्टैंड मुख्य बाजार में भू धंसाव से दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। और कई पर खतरा बना हुआ है। कई जगह हाईवे भी धंसने लगा है। कर्णप्रयाग गोचर के कमेड़ा में पहाड़ी से मलबा आने से रास्ता बंद है। मलबा खेतों में आने से कृषि भूमि बर्बाद हो गई है।

कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर सिमली जखेड़ गदेरे के पास भारी मात्रा में मलबा आने से एक कार फंस गई। वाहन चालक कार छोड़कर किसी तरह बाहर निकला।

सिमली रोड पर पेड़ दुकानों पर जा गिरा। वहीं इसके आस-पास बिजली के दो पोल भी लटक गए। जिससे बिजली की हाईटेंशन और लोटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे शहर में बिजली गुल है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…