हल्द्वानी। 10 दिसंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में होने वाली सुनवाई पर संभावित निर्णय के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को *SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी* द्वारा पुलिस अधिकारियों संग अहम मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसके अनुसार
✔️ संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेटिंग की जाएगी।
✔️ बनभूलपुरा की लोकल 🆔 न होने पर कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
✔️ बनभूलपुरा तथा हल्द्वानी क्षेत्र में आज से ही BDS द्वारा चैकिंग की जाएगी।
✔️ संभावित उपद्रवियों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्यवाही की जाएगी।
✔️ पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
✔️ दिनांक 09.12.2025 को बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
✔️ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं डायवर्सन प्लांट समय से जारी करने के निर्देश दिए गए।
SSP ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि नैनीताल पुलिस हर मोर्चे पर तैयार है, फील्ड के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र बनाए हुए है। किसी भी प्रकार से *भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रचारित करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात डॉ0 जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।








