हल्द्वानी। बीते रोज पहले कुछ लोगों द्वारा एक युवक को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मौत के कुछ घंटों बाद उसके मोबाइल पर एक फोन आया। दूसरी ओर से बोल रही महिला ने खुद को मृतक की पत्नी बताया, कहा कि अब उसने दूसरी शादी कर ली है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को कुछ लोग एक युवक को लेकर अस्पताल आए थे। युवक की हालत नाजुक थी, जिस पर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। हालांकि बुधवार देर शाम युवक की मौत हो गई। लेकिन युवक के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मौत के कुछ देर बाद मृतक के पास से मिले मोबाइल पर एक कॉल आई। बात किए जाने पर दूसरी ओर से बोल रही महिला ने मृतक की शिनाख्त अपने पति के रूप में की, कहा कि अब उसने दूसरी शादी कर ली है।
महिला के बताने पर ही मृतक की शिनाख्त पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी प्रेम शंकर (34 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने प्रेम के परिजनों से संपर्क कर शव परिजनों को सौंप दिया।








