हल्द्वानी: चेक डैम निर्माण ने रोकी संभावित आपदा की राह, तपोवन और अन्य क्षेत्रों को हुआ लाभ…देखें Video

Spread the News

हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में बुधवार को हुई मूसलाधार बरसात से नालों और नहरों में आए अत्यधिक पानी आने से हुए जल भराव को देखते हुए आज बृहस्पतिवार को देवखड़ी नाले के वन क्षेत्र में स्थित अपस्ट्रीम भाग का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह, सहायक अभियंता मनोज तिवारी, रेंजर फतेहपुर, यूयूएसडीए की तकनीकी टीम एवं नगर निगम के जीआईएस विश्लेषक शामिल रहे।

 

नगर आयुक्त ने बताया कि जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा संभावित आपदा के प्रभावों को कम करने के लिए देवखड़ी नाले के अपस्ट्रीम क्षेत्र में स्वीकृत कुल 13 चेक डैम में से 10 चेक डैम का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 3 पर कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि निर्मित चेक डैम ने डाउनस्ट्रीम में पानी के बहने की गति को काफी हद तक कम किया,जिससे बड़ी मात्रा में मलबा, बोल्डर, रेत एवं मिट्टी को रोका जा सका, जिससे शहरी क्षेत्र का बचाव हुआ है। वन विभाग को जल्द से जल्द चेक डैम में एकत्र मलबे को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि मलवा हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, जो लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही हैं। इसके अतिरिक्त तपोवन कॉलोनी के निकट देवखड़ी नाले के चैनलाइजेशन कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

निरीक्षण टीम ने बताया कि भविष्य में अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की संरचनाओं के निर्माण हेतु योजना बनाई जा रही है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…