हल्द्वानी: CCTV कंट्रोल रूम की सतर्कता आई काम, खोए गहने पा कर लौटी मुस्कान…..

Spread the News

हल्द्वानी। गौलापार निवासी भगवत शर्मा पुत्र इंद्रपाल शर्मा सिंधी चौराहे पर चाय का स्टॉल चलते हैं। आज शनिवार को वह अपनी पत्नी और भाई के जेवर लेकर लोन लेने के लिए अपने दोपहिया वाहन से बाजार जा रहे थे। इस दौरान उनका महत्वपूर्ण दस्तावेजों और जेवरों से भरा बैग कहीं गिर गया।

लोन कार्यालय पहुंचने पर जब उन्हें सोने के जेवरों वाला बैग गायब होने की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घबराए हुए भगवत तत्काल मंगल पड़ाव चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने कांस्टेबल संतोष को घटना की सूचना दी। संतोष ने उन्हें CCTV कंट्रोल रूम पहुंचाया।

सीसीटीवी प्रभारी जितेन्द्र सिंह व उनकी टीम द्वारा तत्काल विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर पता चला कि रामपुर रोड पर बैग बाइक से गिरा था, जिसे एक महिला स्कूटी चालक द्वारा उठा लिया गया था। टीम के प्रयासों से स्कूटी नंबर के माध्यम से महिला का पता लगाया गया। महिला को कंट्रोल रूम बुलाकर जब बैग खोले गए तो सभी जेवरात और दस्तावेज सुरक्षित पाए गए।

खोए जेवरात पाकर भावुक किए भगवत शर्मा ने बताया कि यह जेवर उनकी वर्षों की मेहनत से जुटाई गई पूंजी हैं, जिनसे वह अपने जीवन की पहली संपत्ति एक प्लॉट की रजिस्ट्री करने वाले थे। उन्होंने नैनीताल पुलिस व CCTV कंट्रोल रूम टीम का दिल से आभार व्यक्त किया।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…