हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, 140 का चालान 09 वाहन सीज….

Spread the News

हल्द्वानी। नगर सहित नैनीताल जनपद में परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 140 वाहनों का चालान किया गया और नियमों की अनदेखी करने वाले 9 वाहनों को सीज किया गया। विभाग द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान के नेतृत्व में हुई इस प्रवर्तन कार्रवाई में कर अधिकारी गोविंद सिंह, अपराजिता पांडे, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक आरसी पंवार, गिरीश कांडपाल, नंदन रावत समेत दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। चेकिंग अभियान हल्द्वानी के नरीमन चौक, सेंट थेरेसा स्कूल, वीरशिवा स्कूल, नैनी वैली और कालाढूंगी मार्ग सहित प्रमुख इलाकों में चलाया गया। कार्रवाई के दौरान ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी कैब, ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी बाइक और निजी कारों की गहन जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान किए गए। 27 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को बिना यूनिफॉर्म वाहन चलाने पर चालान किया गया, जबकि नैनीताल में 20 वाहनों को नो पार्किंग जोन में खड़ा पाए जाने पर दंडित किया गया। इस सघन चेकिंग अभियान में परिवहन निरीक्षक चंदन ढैला, अनिल कार्की, चंदन सुफ्याल, गोधन सिंह, अरविंद, मोहम्मद दानिश, सुश्री हंसी सहित पूरी प्रवर्तन टीम सक्रिय रही। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जारी रहेगा। नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…