
हल्द्वानी।नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में कांटे की टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ललित जोशी को 3894 वोटो से हराकर जीत हासिल की। मतगणना के दौरान बहुत से उतार चढ़ावों के बाद आखिर जीत का ताज गजराज बिष्ट के सिर सजा। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल रहा। गजराज बिष्ट को 71962 और ललित जोशी को 68068 वोट मिले।