काशीपुर। शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूर्य फैक्ट्री में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे में एक श्रमिक की ल मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा और सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
कुमाऊं कमिश्नर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और निर्देश दिए हैं कि यदि आवश्यक हो तो घायलों को उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अस्पताल में उपस्थित रहकर इलाज की निगरानी करें। साथ ही, फैक्ट्री स्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया है। इस दौरान महापौर दीपक बाली, एडीएम पंकज उपाध्याय और एडीएम अभय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।








