उत्तराखण्डहल्द्वानी:- पुलिस की मुस्तैदी से साइबर अपराध के अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ बड़ा खुलासा…….. 

Spread the News

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस की मुस्तैदी से साइबर अपराध के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तल्लीताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए APK फाइल भेजकर मोबाइल हैक करने वाले अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के बैंक खातों में ₹3,37,22,881 से अधिक का संदिग्ध लेनदेन सामने आया है।

गिरफ्तारी की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, तथा थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल के नेतृत्व में हुई। पुलिस टीम ने 15 नवंबर की रात भेड़ियापखाण मोड़, दोगांव के पास संदिग्ध वाहन HR98 P-1642 (Nexon) को चेकिंग के दौरान रोका। वाहन में बैठे चारों युवक संदिग्ध पाए जाने पर तलाशी ली गई।

तलाशी में पुलिस को 11 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 3 कर कोड, 2 चेक बुक, 1 क्रेडिट कार्ड, और 9 डेबिट कार्ड बरामद हुए। दस्तावेजों और QR कोड पर दर्ज विवरण संदिग्ध मिलने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लेते थे। मोबाइल हैक होने के बाद पीड़ित के बैंक से आने-जाने वाले लेनदेन की जानकारी उन्हें मिल जाती थी। इसके बाद कमीशन के लालच में वे होल्डर (म्यूल अकाउंट) तैयार कर ठगी की रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा देते थे, ताकि पुलिस की नज़र में न आएं।

बरामद तीन QR कोड में से एक QR कोड पर दर्ज खाता दिल्ली के थाना शाहदरा में दर्ज मुकदमा संख्या 22/2025 से जुड़ा पाया गया। इस संबंध में नैनीताल पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आवश्यक जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

 

गिरफ्तार आरोपी

शुभम गुप्ता पुत्र संजीव गोयल, 29 वर्ष, निवासी अलवर, राजस्थान (वाहन चालक)

पियूष गोयल पुत्र संजय गोयल, 23 वर्ष, निवासी जहांगिराबाद, बुलंदशहर

ऋषभ कुमार पुत्र दीपक कुमार, 25 वर्ष, निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद

मोहित राठी पुत्र स्व. श्रीराम राठी, 25 वर्ष, निवासी महावीरपुरा, गुरुग्राम

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ साइबर ठगी से संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस गिरोह के नेटवर्क और अन्य जुड़े खातों की भी जांच कर रही है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…

    उत्तराखंडचंपावत:- ब्रेकिंग – बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत पांच घायल……….

    Spread the News

    Spread the Newsचंपावत। गंगोलीहाट में देर रात बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि…