हल्द्वानी: शहर की जनता को बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगी सिटी बस सेवा…….

Spread the News

हल्द्वानी। शहरवासियों को बेहतर और सुलभ सार्वजनिक परिवहन सुविधा देने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए परिवहन विभाग ने हल्द्वानी में 6 अलग-अलग रूटों पर रंगबिरंगी सिटी बस सेवाओं की शुरुआत की है। हर मार्ग पर बसों का संचालन सुबह 6:30 बजे (ग्रीष्मकाल) / 7:00 बजे (शीतकाल) से रात 8:30 बजे तक किया जाएगा। प्रत्येक बस मार्ग को विशिष्ट रंग कोड से चिन्हित किया गया है ताकि आमजन आसानी से अपने गंतव्य की बस पहचान सकें। इन सिटी बस सेवाओं के तहत मार्ग संख्या 1 से 6 तक के अलग-अलग रूट तय किए गए हैं जो हल्द्वानी के प्रमुख चौराहों, स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन और रिहायशी कॉलोनियों को जोड़ते हैं।

रूट नंबर 1 (पीला) भाखड़ा-कुसुमखेड़ा-रानीबाग तक चलेगा, जबकि रूट नंबर 2 (लाल) बस स्टेशन से कुसुमखेड़ा-ट्रांसपोर्ट नगर- बस स्टैंड तक जाएगा। रूट 3 (गहरा नीला) बस स्टेशन-नरीमन चौराहा-स्टेडियम-ट्रांसपोर्ट नगर- जेल रोड को जोड़ेगा।

रूट 4 (हरा) बस स्टैंड-मेडिकल कॉलेज- बिड़ला स्कूल-गैस गोदाम-कालाढूंगी चौराहे तक जाएगा। वहीं रूट 5 (नारंगी) बस स्टैंड-दुर्गा सिटी सेंटर-नवाबी रोड चौराहा-रिलायंस मॉल-भाखड़ा तक, और रूट 6 (सफेद) बस स्टैंड-मुखानी चौराहा-ऊँचापुल चौराहा-चौफुला चौराहा- कमलवागांजा चौराहा- ब्लॉक चौराहा-कालाढूंगी चौराहा तक परिक्रमा करेगा। प्रत्येक बस में सीसीटीवी कैमरा, शिकायत पेटिका, आपातकालीन नंबर, इलेक्ट्रॉनिक रूट डिस्प्ले बोर्ड और विशेष पहचान के लिए “City Bus” का सर्कुलर चिह्न लगाया जाएगा। सीसीटीवी की एक माह की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। किराया निर्धारण भी स्पष्ट रूप से तय किया गया है – प्रथम 2 किमी तक ₹9, 2-6 किमी तक ₹12, 6-10 किमी तक ₹18, 10-14 किमी तक ₹25, 14-19 किमी तक ₹30, 19-24 किमी तक ₹35, 24-29 किमी तक ₹40 और 29 किमी से अधिक दूरी के लिए अधिकतम ₹45 तक का किराया तय किया गया है। परिवहन विभाग की यह पहल न केवल शहर में यातायात व्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षित यात्रा और शहर के भीतर संपर्क को भी सुगम बनाएगी।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…