पिथौरागढ़। जिले के बेड़ीनाग नाग में पूर्व सैनिक द्वारा बीमे की किस्त जमा करने के लिए दिए गए रुपए बीमा कंपनी के बीडीएम द्वारा अपने खाते में जमा करने का मामला सामने आया है। मामला खुलने पर बीडीएम ने 3.50 लाख रूपये पूर्व सैनिक को लौटा दिए, और शेष रूपये बाद में लौटने का वादा किया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र निवासी पूर्व सैनिक गंगा सिंह डांगी ने कुछ माह पूर्व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम (ब्रांच डेवलपमेंट मैनेजर) अमीर सिद्धिकि को बीमा की किश्त जमा करने के लिए सात लाख रुपये का चेक दिया था। काफी समय बाद भी बांड और रसीद न मिलने से उत्पन्न हुए संदेह की पुष्टि के लिए पूर्व सैनिक ने सोमवार को एसबीआई की शाखा में पहुंच खाते की जानकारी ली तो पता चला की बीडीएम ने चेक की धनराशि अपने खाते में जमा कर ली है। उन्होंने इसकी शिकायत एसबीआई के शाखा प्रबंधक से की तो आरोपी बीडीएम ने 3.50 लाख रुपये पूर्व सैनिक को लौटा दिए तो शेष कुछ दिन के बाद देने की बात कही। पूर्व सैनिक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी बीडीएम वनभूलपूरा, हल्द्वानी का निवासी है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है आरोपी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।








