उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

Spread the News

खटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने एक दुकान को आग लगाने के साथ ही अन्य कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। हिंदूवादी संगठनों सहित अन्य स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में जुलूस निकाल हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली का घेराव किया। घटना के विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी। घटना से बड़े तनाव को देखते हुए जगह-जगह पुलिस तैनात रही।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात स्थानीय निवासी तुषार शर्मा (24) अपने दोस्तों अभय और सलमान के साथ बस स्टॉप पर एक दुकान के पास खड़ा था, तभी इस्लाम नगर से आए कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। बात इतनी बड़ी की दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच इस्लाम नगर से आए युवकों ने तीनों पर चाकूओं से हमला कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से मौके पर अफरा – तफरी मच गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी वहां से फरार होगए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

अगले दिन शनिवार को युवक की हत्या की खबर फैलने पर आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों समेत सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने चाय दुकान में आग लगा दी। इसके साथ ही आस – पास की दुकानों में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और दुकान में लगी आग को काबू किया। हथियारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक की परिजनों sahit हिंदूवादी संगठन ने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की। शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है।

सीओ विमल रावत रावत ने कहा कि हथियारों की गिरफ्तारी के लिए टाइम लगा दी गई हैं जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…

    उत्तराखंडचंपावत:- आखिर पकड़ा गया आदमखोर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, वन विभाग का जताया आभार…….

    Spread the News

    Spread the Newsचंपावत। लोहाघाट के च्यूरानी में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को संख्या वन विभाग ने पकड़ लिया है। गुलदार को पकड़े जाने पर क्षेत्र में खुशी का…