हल्द्वानी। मॉनसून के दौरान संभावित आपदा को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। संभावित जलभराव और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक रॉय ने अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में नगर निगम और पालिकाओं के 92 अधिकारियों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर तैयार की गई आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में साफ किया गया कि शहर में जलभराव, नालों में अतिक्रमण और कूड़े के जमाव को लेकर अब कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।ADM ने दो वार्डों पर एक अधिकारी की तैनाती के निर्देश देते हुए कहा कि ये अधिकारी क्षेत्रीय निगरानी करेंगे और नालियों की समयबद्ध सफाई, अवैध अतिक्रमण हटाने सहित सभी तैयारियों की नियमित रिपोर्टिंग करेंगे। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि सभी वार्डों में सफाई अभियान युद्धस्तर पर जारी है। जानबूझकर नालियों में कूड़ा डालने वालों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है और जल्द ही चालानी कार्रवाई शुरू की जाएगी। ADM ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मॉनसून के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। बैठक में नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।








