उत्तराखंड हल्द्वानी: ठंडी सड़क स्थित शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

Spread the News

हल्द्वानी। ठंडी सड़क पर स्थित रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठंडी सड़क स्थित लेडीज रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शोरूम स्वामी कामनी के अनुसार सुबह लगभग 6:18 पर उनको फोन पर शोरूम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से शोरूम को भारी नुकसान पहुंचा है। दुकान स्वामी द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृश्य आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें और धुआं देख आसपास के दुकानदारों और लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी, जिससे समय रहते राहत कार्य शुरू हो सका। प्रशासन ने नुकसान का आंकलन करने और आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- तुषारहत्याकांड के एक आरोपी की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली……..

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। तुषार हत्याकांड मामले में हुए बवाल के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात पुलिस द्वारा की…

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…