हल्द्वानी। नगर के बनभूलपुरा क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां आजाद नगर निवासी गर्भवती ने तीन तलाक के लिए धमकाने के साथ कीटनाशक पिलाकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में पति सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार लाइन नंबर चार निवासी बशीरत जहां ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका निकाह जून 2024 में ऊधमसिंह नगर, दरऊ, किच्छा निवासी जुनैद खान से हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद पति के नशा करने से वह परेशान थी। शादी के बाद उसे जुनैद के आपराधिक प्रवृत्ति के होने का पता चला। शादी के बाद से पति सहित अन्य परिजन उसे कम दहेज लाने का ताना मारते थे। ससुरालियों द्वारा कार की मांग की जा रही थी। इसके लिए खाना भी नहीं दिया जाता था।
वह गर्भवती है और पति ने उसका खर्च उठाने से मना कर दिया। इस पर वह अपने मायके आ गई। 16 सितंबर को ससुराल वालों ने उसके मायके से दो लाख रुपये की मांग की। जब मायके वालों ने रुपया देने में असमर्थता जाहिर की तो उन्होंने तीन तलाक की धमकी दे डाली। इस पर बशीरत ससुराल चली गई। आरोप है कि वहां उसे पीटा गया और कीटनाशक पिलाने का प्रयास किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर उसे वापस मायके भेज दिया गया।
बनभूलपुरा थाने के एसओ सुशील जोशी ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद पति जुनैद, ससुर नयाब खान, सास रफतजहां के अलावा जुनैद की बहन सुमायला और बहनोई आदिल के साथ ही दूसरी बहन इरम और बड़े भाई रूमान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।








