उत्तराखंडहल्द्वानी:- लापता युवती अलीगढ़ से बरामद, घरवालों के डर से रची अपहरण की कहानी……

Spread the News

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी के गायब होने से हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इमरजेंसी कॉल के आधार पर हल्द्वानी पुलिस ने उसे अलीगढ़ से ढूंढ निकला। काउंसिलिंग में सामने आया कि किशोरी नाबालिग दोस्त से मिलने अलीगढ़ चली गई थी। किशोरी के कोर्ट में बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी (16) बृहस्पतिवार को अचानक घर से कही चली गई। शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। किशोरी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में इमरजेंसी कॉल आई। यह पुलिस एप के एसओएस बटन (संकट में मदद) दबाने से हुई थी। पुलिस ने किशोरी से कॉल पर बात की तो वह घबराई थी। उसने बताया कि एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया है। मुश्किल से वह उसके चंगुल से छूट कर भाग पाई है और इस समय वह अलीगढ़ में है। कंट्रोल रूम से जानकारी हल्द्वानी पुलिस को दी गई। हल्द्वानी पुलिस अलीगढ़ पहुंची और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी के बयान लेकर उसे हल्द्वानी में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के अनुसार काउंसिलिंग में किशोरी ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिये उसकी बातचीत अलीगढ़ के एक युवक से हुई। वह उससे ही मिलने गई थी। अगली सुबह वह डर गई कि घर वालों को क्या जवाब देगी। इसके लिए उसने झूठी कहानी रची।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…