उत्तराखंड हल्द्वानी:- नशे पर प्रहार, पुलिस और एसओजी ने 1133 ग्राम अवैध चरस के साथ दो को दबोचा…….

Spread the News

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी डॉ० मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा तथा प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में एसओजी व काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम कालटैक्स नहर कवरिंग रोड पर 00दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर सोनू साहू पुत्र रमेश चन्द्र साहू निवासी साहू धर्मशाला, इन्द्रानगर बनभूलपुरा के कब्जे से 607 ग्राम चरस और कैलाश चन्द्र पुत्र राजू राम निवासी पिनरा छोटा कैलाश, भीमताल के कब्जे से 526 ग्राम चरस बरामद की गई। कुल 1133 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना काठगोदाम में मु.अ.सं. 145/25, धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

नैनीताल पुलिस ने साफ किया कि नशे की रोकथाम के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस हर स्तर पर कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…