उत्तराखंड रुड़की:- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचे मामा की भी चाकू मारकर हत्या……. 

Spread the News

रुड़की। पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले के एक घर में संदिग्ध हालात में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यही नहीं बृहस्पतिवार को अंतिम क्रिया में आए मामा की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोपी चाचा की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रजनीश पुंडीर बीड़ी और सिगरेट की सप्लाई का काम करते हैं। उनका अपनी पत्नी सुधा से लंबे समय से विवाद चल रहा है। रजनीश अपने बेटे कुणाल (25) के साथ अलग मकान में और सुधा कुछ ही दूरी पर अलग मकान में रहती हैं। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे रजनीश के मकान में संदिग्ध हालात में आग की चपेट में आने से पुत्र कुणाल की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ, लेकिन घटना को लेकर संदेह बना हुआ है।

वहीं बृहस्पतिवार सुबह सुधा का भाई सोनू चौहान (40), निवासी चिराऊ, थाना बडगांव, जिला सहारनपुर अपनी पत्नी ममता और मां विमलेश के साथ अंतिम क्रिया में शामिल होने रुड़की पहुंचे। भांजे की मौत को लेकर सोनू और उसकी बहन सुधा लगातार सवाल उठा रहे थे, जिससे रजनीश का भाई विक्की भड़क गया। आरोप है कि शाम को अंतिम संस्कार के बाद जब सोनू परिजनों के साथ घर लौट रहे थे तभी विक्की ने पश्चिमी अंबर तालाब में ही उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

आरोप है कि उसने सोनू के गले और सीने पर कई वार किए और गला रेतकर फरार हो गया। घटना से हड़कंप मच गया। पति को खून से लथपथ देख ममता बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों की मदद से सोनू को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई और हंगामे की स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया है। अभी पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से कोई भी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…