हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान भारी अराजकता देखने को मिली। अराजकता के बीच इस बार मतदान भी पूर्व की अपेक्षा कम रहा। इस बार 25.75% ही मतदान हुआ है। करीब 13978 मतदाताओं में से सिर्फ 3599 ने ही वोट डाला।
कॉलेज के अंदर निर्विरोध निर्वाचित मनोज सिंह बिष्ट के साथ मारपीट हुई और वह घायल हो गए। कॉलेज के बाहर छात्रों के बीच पथराव हुआ और पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। कॉलेज के गेट के सामने पूर्व छात्रों की भीड़ और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। शाम तक मतगणना चलेगी और देर रात परिणाम घोषित होंगे। देखना ये है कि इस बार किसका परचम लहराएगा।








