देहरादून। कोतवाली विकासनगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार को मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती के एक मकान में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ युवती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी में टीम ने विकासनगर चिरंजीपुर के मंडी चौक निवासी हरिकिशोर उर्फ राजकुमार, उत्तरकाशी जिले के कांडा गांव निवासी जयनारायण शर्मा, हरबर्टपुर के रामबाग निवासी ग्राहक विक्की, उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला और हरियाणा निवासी एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी को हरबर्टपुर में देह व्यापार के संचालन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर एसएसपी ने एएचटीयू के प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को एएचटीयू और पुलिस के योजना बनकर मकान में छापा मार तीन पुरुष, एक युवती व एक महिला के साथ 2350 रुपये और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
पुलिस द्वारा जयनारायण शर्मा से सख्ती से पूछताछ किए जाने पर पता पता चला की मकान राजकुमार ने किराये पर लिया है। वह मकान का केयर टेकर है। वह ग्राहकों और युवतियों को कमरे उपलब्ध कराता है। पकड़ी गई महिला और युवती ने बताया कि राजकुमार ही उनसे फोन पर संपर्क कर ग्राहक उपलब्ध करवाता है। और वही उन्हें भुगतान भी करता है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया हरिकिशोर ने पहले स्वयं को ग्राहक बताया, लेकिन शक होने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि राजकुमार भी उसका ही नाम है। उसे अधिकतर लोग इसी नाम से जानते हैं।000 उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।








