हरिद्वार। नगर स्थित लाखों श्रद्धालुओं की श्रद्धा के केंद्र मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ में कुछ ले जाने से करीब आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। हादसे की पुष्टि कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने की है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार के चलते हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। 23 जुलाई को जलाभिषेक के बाद भी लाखों की तादाद में कांवड़िए और आम श्रद्धालु हरिद्वार में डटे हुए हैं। ऐसे में मनसा देवी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ, वह काफी संकरा है और आमतौर पर मेले के दौरान इसे बंद रखा जाता है। लेकिन आज अत्यधिक भीड़ के चलते प्रशासन ने इसी रास्ते से श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रखी, जिससे हालात बिगड़ गए और भगदड़ मच गई। हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई।
फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।








