उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री धामी ने उठाया कॉर्बेट सफारी का आनंद, पर्यटकों को दी बड़ी सौगात,अब 12 महीने जंगल सफारी के लिए खुला रहेगा फाटो जोन …

Spread the News

रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर भ्रमण के दौरान रविवार को कॉर्बेट सफारी का लुत्फ उठाते हुए प्राकृतिक सौंदर्य एवं वन्य जीवों की अदभुत दुनिया का दीदार किया। इसके पश्चात उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अपनी पूज्य माता जी बिशना देवी के नाम एक फलदार पौधा लगाया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिम कॉर्बेट रिजर्व विश्व में आसानी एक विशेष पहचान रखता है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव जीव संघर्ष हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है इस चुनौती को दूर करने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है, इस मानसून काल सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 40 फॉरेस्ट डिविजनों में फलदार पौधे रोपित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि वन्य जीव जंतुओं को जंगल से बाहर न आना पड़े उन्हें जंगल में उनका भोजन मिले जिससे मानव जीव संघर्ष भी कम होगा।

 

उन्होंने प्रधान मंत्री द्वारा देशवासियों से किए गए आह्वान एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र करते हुए कहा, कि इस अभियान के अंतर्गत इस मानसून में राज्य में जंगलों में फलदार पौध लगाए जाएंगे। इस हेतु उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वह इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में फलदार पौधों का रोपण कर सहयोग दें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहॉ स्थित रेस्क्यू सेंटर का भी निरीक्षण किया जहां वर्तमानमें 11 बाघ तथा 13 गुलदार हैं। उन्होंने कहा कि इस रेस्क्यू सेंटर को और अधिक विकसित करने हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज कर इस संबंध में अनुरोध किया जा रहा है। ढेला एवं फाटो जोन का भ्रमण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि यहॉ की सुंदरता व वाइल्ड लाइफ हमें प्रकृति का एक सुंदर उपहार है। जिसे और अधिक संवारने के प्रयास जारी रहेंगे। कहा कि फाटो रेंज को 12 महीने के लिए खोला जा रहा है ताकि यहां वर्ष भर पर्यटक आए, उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां 100 से अधिक जिप्सियों संचालित हो रही हैं जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है। यह एक रोजगार का बेहतर माध्यम है, बीते वर्षों में यहां 25 करोड़ से अधिक धनराशि का रोजगार स्थानीय लोगों को मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि यहां पर्यटन की गतिविधियों को और अधिक बढ़ाया जाए।उन्होंने बताया कि प्रदेश में एंग्लिंग, राफ्टिंग सहित अन्य साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को सरकार द्वारा बढ़ाया जा रहा है। आने वाले समय में प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटन के अनेक मार्ग खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इस वर्ष से शीतकालीन यात्रा भी प्रारंभ की गई है, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इसे प्रोत्साहित किया गया इस हेतु उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में चार धाम सहित अन्य सभी धार्मिक, पर्यटन यात्राओं में इस बार पर्यटकों की अपार संख्या बड़ी है। कैलाश मानसरोवर यात्रा भी प्रारंभ हो गई है। राज्य सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु लगातार कार्य कर रही है।

इस दौरान विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, निदेशक कॉर्बेट रिजर्व डॉ साकेत बडोला,तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…