हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया स्टेट कैंसर चिकित्सालय का निरीक्षण, अब अच्छे इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली, 39 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक कैंसर संस्थान……

Spread the News

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी स्टेट कैंसर चिकित्सालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 39 करोड़ रुपये की लागत से यह चिकित्सालय प्रदेश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक कैंसर संस्थान बनने जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को भी आधुनिक इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. के.सी. पाण्डे को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन भवन में जो भी चिकित्सा संबंधी आवश्यकताएं हैं, उन्हें आवश्यकतानुसार सुनिश्चित करते हुए पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में कोई कार्य अधूरा न रह जाए। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड के अतिरिक्त सस्ती दरों पर भी मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आयुक्त ने बताया कि 40 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 150 बेड तक की जाएगी नई इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य दिसंबर में पूर्ण हो जाएगा। बताया कि नव निर्मित भवन में आईसीयू, वार्ड सेक्शन समेत दोनों इमारतों को जोड़ने के लिए रैम्प की सुविधा भी होगी।

नए भवन परिसर में मरीजों एवं आगंतुकों की सुविधा हेतु रेन बसेरा भी प्रस्तावित है।

निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक उप्रेती, परियोजना प्रबंधक आकाशदीप भट्ट, इंजीनियर रोहित नरियाल सहित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…