हल्द्वानी: यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चला अभियान,14 वाहन सीज,41 के काटे चालान…..

Spread the News

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार ऑटो/ ई-रिक्शा के सत्यापन एवं सुरक्षित संचालन को प्रशासन और परिवहन विभाग ने संयुक्त प्रवर्तन एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, एआरटीओ प्रवर्तन जितेन्द्र सिंगवान, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता गैरोला और नगर निगम एवं प्रवर्तन टीम के अधिकारी सम्मिलित रहे।

अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 41 ऑटो रिक्शा चालकों के चालान किए गए, तथा 14 ऑटो रिक्शा सीज़ किए गए। अधिकारियों द्वारा चालकों को sop की जानकारी दी गई। इनमें चालक सीट के पीछे आयरन रॉड लगाना, फोल्डिंग सीट प्रतिबंधित करना, तथा वाहन के अंदर मालिक/चालक का नाम, मोबाइल नंबर, परमिट की जानकारी प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही ऑटो में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (112, 1091, 100, 108) का प्रदर्शन भी प्रत्येक ऑटो में आवश्यक है। बताया कि SOP के अनुसार यात्रियों का वाहन में चढ़ना-उतरना केवल बाईं ओर से कराया जाए। चालकों द्वारा यात्रियों विशेषकर महिलाओं, छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ शिष्ट और मर्यादित व्यवहार किया जाए।

अधिकारियों ने साफ किया कि हल्द्वानी नगर में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- तुषारहत्याकांड के एक आरोपी की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली……..

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। तुषार हत्याकांड मामले में हुए बवाल के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात पुलिस द्वारा की…

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…