उत्तराखंड: परिजनों ने प्रताड़ित किया तो बुजुर्ग ने उठाया आत्मघाती कदम, खुद को लगाई आग, मौत

Spread the News

पत्नी और अन्य परिजन के प्रताड़ित करने से तंग होकर बुजुर्ग ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। 

ऊधमसिंहनगर। पंतनगर निवासी बुजुर्ग ने पत्नी और बहु-बेटे से तंग आकर अपने बेडरूम में खुद को आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खुद को आग लगाने से पूर्व उनके द्वारा विषैला पदार्थ खाने की भी आशंका जताई जा रही है। आग लगने से पूर्व उन्होंने गैस सिलेंडर पास में रखकर पूरे घर को भी धमाके से उड़ाने का भी प्रयास किया था।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश कानपुर निवासी अमरकांत त्रिपाठी (65) पुत्र रमाकांत त्रिपाठी रिटायरमेंट के बाद जवाहर नगर में मकान बनाकर रहने लगे थे। परंतु संपत्ति विवाद के चलते परिजनों के साथ उनकी उनकी अनबन रहने लगी। बीते शुक्रवार को उनका परिजनों से विवाद हुआ और वह नगला गेट चले गए, जहां उन्होंने दुकानदारों से अपनी पीड़ा साझा कर अंतिम विकल्प के रूप में आत्महत्या करने की बात कही। लोगों के मुताबिक उन्होंने एक दुकानदार से कुछ रुपए उधार लेकर विषैला पदार्थ भी खरीदा था। घर पहुंचने पर घर पर ताला लगा देखा, पता चला कि परिजन घर में ताला लगाकर हल्द्वानी के आवास पर चले गए हैं। उन्होंने किसी को बुलाकर घर के ताले तुड़वाए और अंदर चले गए। सुबह उन्होंने अपने बेडरूम में खुद को आग लगा ली। सुबह लगभग छह बजे जब पड़ोसी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, तो उनके घर से धुआं उठता देखकर पुलिस, अग्निशमन व उनके परिजनों को फोन से सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसएचओ सुंदरम शर्मा व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।

आंखें और देहदान कर संपत्ति भी दान करना चाहते थे अमरकांत।

अमरकांत ने स्वेच्छा से मरणोपरांत आंखें और देहदान करने का संकल्प लिया था। लेकिन जब उन्होंने अपनी संपत्ति दान करने की शुरूआत की तो परिजनों ने आपत्ति जताते हुए थाने में उनके खिलाफ तहरीर भी दी। साथ ही उनकी पत्नी ने संयुक्त बैंक खाता भी फ्रीज करा दिया, जिससे बुजुर्ग परेशान रहने लगे थे। पुलिस ने परिजनों संग उनका समझौता भी करवाया। लेकिन पूर्व माह में उन्होंने अपना दमुवाढूंगा हल्द्वानी का प्लॉट अपने किसी परिचित को दान कर दिया था। जिससे गुस्साए परिजन का उन के साथ मन मुटाव बढ़ गया। वह इस संबंध में पुलिस के पास भी शिकायत लेकर गए। वह लोगों से कहते थे कि यह संपत्ति उनकी बनाई हुई है, वह जिसे चाहें दान करें।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…