
हल्द्वानी। इनर व्हील क्लब हल्द्वानी राइजिंग स्टार्स एवं इनर व्हील क्लब हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में तिवारी मैटरनिटी सेंटर एंड नर्सिंग होम में 9 से 17 वर्ष आयु वर्ग की 33 जरूरतमंद बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया गया। इस अवसर पर डॉ. जयश्री तिवारी एवं डॉ. गरिमा खन्ना ने बालिकाओं में इस टीके के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए यह टीका अत्यंत आवश्यक है और इसे समय पर लगवाने से महिलाओं को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहीं, जिनमें शैली गर्ग, शिखा अग्रवाल, मीनू, आयुषी, डा. अनुभा, इंदु पांडे, निवेदिता तिवारी, पायल अग्रवाल, एकता, पूजा, दिव्या, कामायनी, भूमिका, अंशिका, दीपा, वंदना, आदि शामिल थीं। इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित इस अभियान की सभी ने सराहना की साथ ही दोनों अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हम भविष्य में भी करते रहेंगे ।