उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

Spread the News

हल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह बिष्ट कों भी सम्मानित सम्मानित किया गया। समारोह में अपने संबोधन के दौरान लीग अध्यक्ष लेफ्टि. कर्नल बीएस रौतेला ने महापौर के समक्ष निवेदन किया कि नैनीताल रोड स्तिथि युद्ध समारक (शहीद पार्क) को युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाय। कहा कि इस युद्ध स्मारक मे कुमाऊँ क्षेत्र के सभी बलिदानी सैनिकों के नाम अंकित किये जाएं। बताया कि अभी तक केवल नैनीताल जनपद मे पंजीकृत जावाजों के नाम ही इस युद्ध स्मारक मे अंकित है। कर्नल रौतेला ने यह भी निवेदन किया कि आम जनता इस गौरव स्थल कों एक आम पार्क समझती है, जिस कारण यहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। उन्होंने महापौर से युद्ध स्मारक की चार दीवारी कर सु व्यवस्थित करने का आग्रह किया। महापौर ने उनकी विभिन्न मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस दौरान सुरेंद्र लौटनी,कैप्टेन प्रताप सिंह,नवीन जोशी, कलावती थापा, गोविन्द बर्ती,कमांडर दिगम्बर सिंह, लेफ्टि कमांडर एन एन त्रिपाठी, मेजर के एस महर, कैप्टेन खिला नन्द, कैप्टेन बी एस महर, कैप्टेन त्रिवेणी पाण्डेय, अन्तर्राष्ट्रीय धावक सुरेश पाण्डेय, कैप्टेन प्रमोद शर्मा, सूबेदार पी एस परिहार, देवेन्द्र दफाटी, गोपाल सिंह डसीला, पदमा नेगी, बीना अधिकारी, हेमा देवी, जीवनती देवी सहित अनेक वीरानगनाएं और पूर्व सैनिक उपस्थित थे

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…