उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

Spread the News

हल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन काठगोदाम में आतंकवादी हमला होने की परिकल्पना के आधार पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

शनिवार को मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर एक व्यक्ति आसिफ द्वारा जीआरपी थाना काठगोदाम को कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा काठगोदाम रेलवे प्लेटफार्म नंबर 01 पर फायरिंग करके स्टेशन के दक्षिणी छोर की तरफ भागने की सूचना दी गई। सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से उच्चाधिकारियों को उक्त घटना के विषय में अवगत कराया गया।

सूचना प्राप्त होते ही एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल द्वारा तत्काल मोर्चा संभालते हुए हाई अलर्ट जारी कर CO हल्द्वानी अमित कुमार सहित सभी पुलिस इकाइयों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

CO हल्द्वानी द्वारा मौके पर कमान संभालने के साथ ही इलाके को सील कर दिया तथा सशस्त्र बलों के माध्यम से संपूर्ण रेलवे स्टेशन परिसर की घेराबंदी कर दी गई।

इस दौरान ज्ञात हुआ कि आतंकवादियों ने 03 लोगों को बंधक बनाया है।

आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा ऑपरेशन की कमान संभालते हुए की गईं जवाबी कार्यवाही के दौरान 02 आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया जबकि एक को घायल व एक आतंकवादी को जीवित पकड़ कर बंधकों को सुरक्षित निकाला गया।

पकड़े गए आतंकवादी से पूछताछ में पता चला कि प्लेटफार्म नंबर 01 के टिकट घर के बाहर एक गत्ते की पेटी में बम रखा गया है।

उक्त सूचना को तत्काल सिटी कंट्रोल को बताया गया, तथा रेलवे स्टेशन को खाली कराते हुए डॉग स्क्वाड टीम/ बॉम्ब डिस्पोजल टीम द्वारा विधिवत तौर पर चेकिंग कर उक्त स्थान को सुरक्षित किया गया।

02 मृतक आतंकवादियों की पहचान कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई, एक घायल आतंकवादी को उपचार हेतु सशस्त्र पुलिस की टीम की निगरानी में बेस अस्पताल पहुंचाया गया। तथा अन्य एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस मॉक ड्रिल के दौरान गोपाल सिंह चौहान सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, मिंदर पाल सिंह अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी/नैनीताल, नवीन जोशी, मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डी0एस0 बोरा, स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम, विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीम,आतंकवादी निरोधक दस्ता टीम,आर0पी0एफ0 टीम, बॉम्ब डिस्पोजल टीम, फायर ब्रिगेड टीम मय उपकरण, मेडिकल टीम मय चिकित्सा उपकरण, 108 एम्बुलेंस, संचार टीम, जीआरपी थाना काठगोदाम टीम आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…