देहरादून। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने राज्यभर में स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य पुनः शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मिली शिकायतों के निस्तारण के बाद लिया गया है। निदेशक (परिचालन) एम.आर. आर्य द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि 22 नवंबर को प्राप्त शिकायतों के आधार पर स्मार्ट मीटर बदलने की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोका गया था।

उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मेगा कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है। UPCL ने स्पष्ट किया है कि अब स्मार्ट मीटरों की स्थापना मीटर बदलना, एनएससी, आईडीएफ मीटर परिवर्तन आदि की प्रक्रिया पूर्व की भांति पुनः सुचारू रूप से शुरू की जा रही है, ताकि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय सीमा में स्मार्ट मीटर परियोजना पूर्ण की जा सके।








