हल्द्वानी। गांधीनगर क्षेत्र पिछले 1 माह से बंद पड़ी सीवर लाइन पर आज बुधवार को क्षेत्र निवासियों का गुस्सा फुट पड़ा। पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय महिलाओं और युवाओं ने संबंधित विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्षद रोहित ने कहा जल निगम को नगर आयुक्त महोदय और जल संस्थान के माध्यम से 19/11/2025 को सीवर चैंबर की दीवारें ध्वस्त हुई दीवारों के कारण क्षेत्र की सीवर लाइन बंद होने संबंधित शिकायती पत्र भी भेज दिया गया है, लेकिन जल निगम द्वारा अब तक इसे सुधारने के कोई कार्य नहीं किया गया। कहा कि सीवर लाइन बंद होने से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने कहा क्षेत्र में पिछले 1 महीने से सीवर बंद पड़ी है जिससे बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं गंदी बदबू से जीना दूभर हो गया है। लोगों ने कहा कि अगर जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी जल निगम कार्यालय का घेराव करेंगे
प्रदर्शन के दौरान निर्मला, पिंकी,चेतना,मनीष पासी,बबलू सोनकर,ऊषा पासी, सुमन पासी, माया,राधा,चंदा ,उर्मिला यादव आदि मौजूद रहे।








