उत्तराखंड हल्द्वानी:- देखें Video – पद सृजन और नियमितीकरण के लिए उपनल कर्मियों की हड़ताल शुरू, सुशीला तिवारी अस्पताल में लड़खड़ाई व्यवस्था……

Spread the News

हल्द्वानी। पदों के सृजन और नियमितीकरण की मांग के लिए राजकीय मेडिकल कालेज व डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के 659 उपनल कर्मी सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई। जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सुशीला तिवारी उपनल कर्मचारी यूनियन के नेता मोहन रावत ने बताया कि कोर्ट द्वारा कर्मचारियों के नियमितीकरण का आदेश दिए जाने के बावजूद सरकार द्वारा लगातार इस मामले में टालमटाली की जा रही है। बताया कि कई कर्मचारी पिछले 15 से 20 वर्षों से अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब उनके पास कहीं और जाने का रास्ता भी नहीं बचा है। बताया कि पूर्व में भी शासन को सूचित किया गया था कि यदि 9 नवंबर उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कर्मचारी के हित में फैसला नहीं लिया जाता है तो उत्तराखंड के 22000 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, बावजूद इसके कर्मचारियों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसी कारण से आज पूरे प्रदेश के सभी उपनल कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने कहा कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार द्वारा इस विषय पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता। इस दौरान प्रताप बोरा, दिनेश चंद्र जोशी, चंदू, उमा डांगी, मीना गुप्ता, ललित, मनीष तिवारी सहित सैकड़ो कर्मी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…