हल्द्वानी। राज्य सरकार द्वारा बिना सुविधाओं के जमीनों के अंश निर्धारण किए जाने के आदेश के खिलाफ मंगलवार से लेखपाल संघ के आह्वान पर सभी लेखपाल पटवारी तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। हल्द्वानी तहसील में कार्य बहिष्कार पर बैठे लेखपालो ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ नैनीताल जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जमीनों के अंश निर्धारण को लेकर सभी लेखपालों को निर्देशित किया गया है, परन्तु न तो उन्हें संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं , और न ही कोई प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खतौनियों का डाटा तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। अंश निर्धारण के कार्य के लिए उन्हें जरूरी संसाधन, जैसे लैपटॉप व अन्य सुविधाएं भी नहीं दी गई है। लेखपाल संघ का कहना है उन्हें कम करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उन्हें काम करने के लिए सुविधा भी दी जानी चाहिए। इसलिए सुविधाओं की मांग के चलते वह तीन दिवसीय हड़ताल पर गए हैं। आगे यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो अपने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगे रणनीति पर कार्य करेंगे ।








