हल्द्वानी। दिल्ली बम ब्लास्ट मामले के आतंकी उमर के तार उत्तराखंड से जुड़े होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। उमर की कॉल डिटेल खंगालने के दौरान उसका कनेक्शन उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र से जुड़ा पाया गया है। शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के साथ ही एलआईयू दिल्ली की टीम ने बनभूलपुरा में दबिश देकर बिलाली मस्जिद के इमाम को उठा लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसे दिल्ली ले गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से बिलाली मस्जिद सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है। साथ ही शहर के कई इलाकों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार की सुबह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल सहित भारी पुलिस बल बांगभूलपुरा पहुंचा। अचानक कितनी बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख स्थानीय लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने बिलाली मस्जिद तथा उसके निकट स्थित इमाम के आवास पर कड़ी सुरक्षा रखी है।








