हल्द्वानी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सहकारिता मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को हल्द्वानी के एम बी इंटर कॉलेज मैदान में सात‑दिवसीय सहकारिता मेले का मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट एवं अति विशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सहकारिता मेले लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आर्थिक,सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही किसानों और महिला स्वयं‑सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है। सांसद भट्ट ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में राज्य में अनेक विकास हुए हैं। राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है सहकारिता के क्षेत्र में यहां के युवा आत्मनिर्भर हो रहे हैं महिला समूहों की आर्थिकी बढ़ी है।
वहीं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य का यह सातवां मेला है। इन मेलों में हजारों की संख्या में लोग प्रतिभाग कर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को 0% ब्याज पर ऋण प्रदान कर रही है। वर्तमान में 8000 करोड़ रुपए का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को दे दिया गया है। इसी के साथ ही महिला समूह को भी 0% पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान तक 8200 महिला समूह को 5 -5 लाख रुपये तक का 0% ब्याज पर ऋण दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में सहकारिता विभाग जो 57 करोड़ घाटे में था आज 300 करोड़ लाभ में है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में तीन महत्वपूर्ण योजनाएं लॉन्च की जा रही है जिसमें बुजुर्ग, महिला,युवा जो भी भारत यात्रा करना चाहते हैं सहकारिता बैंक के माध्यम से ऐसे समूह को 2 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
दूसरी योजना महिलाओं को 21000 रुपए से लेकर 2 लाख तक की धनराशि तक का ऋण उनको स्वरोजगार आदि कार्य हेतु बिना किसी गारंटी के सहकारी बैंक के माध्यम से दिया जाएगा।
तीसरी योजना जो फल, सब्जी आदि का फड़आदि के ठेले लगाने वाले अंत्योदय परिवार के लोगों हेतु है उन्हें त्वरित सामग्री क्रय करने हेतु तीन दिन, कम समय के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर सहकारी बैंक के माध्यम से ऋण दिए जाने की योजना है,यह तीनों योजना जनवरी मांह से प्रारंभ की जा रही हैं।
इस अवसर पर सरकारी बैंक के प्रबंध निदेशक प्रदीप मल्होत्रा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए सहकारिता मेले के आयोजन के संबंध में अपने विचार व्यक्ति किए। विभाग के संयुक्त निबंधन नीरज बेलवाल ने सहकारिता मेले के उद्देश्यों आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर कुल 12 लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किए गए। मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद एवं विभिन्न सरकारी विभागों सहित 150 स्टॉल लगाए गए हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी दिनेश आर्य, सुरेश भट्ट, दीपक मेहरा शंकर कोरंगा, नवीन वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी देवी, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत,चंदन बरगली, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, सहकारी बैंक के एमडी प्रदीप मल्होत्रा, संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक निबंधक डी एस नपलचियाल, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सहकारिता क्षेत्र से आए विभिन्न प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद एवं विभिन्न सरकारी विभागों सहित अन्य स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में आँचल कला केन्द्र की टीम द्वारा परंपरागत लोक संस्कृति, लोकगीत से सभी का स्वागत किया। संचालन विभु कृष्णा एवं मीनाक्षी द्वारा किया गया।








