उत्तराखंडरामनगर:- जमीन के लिए हुई थी बुजुर्ग सलीम की हत्या, दोनों बेटों ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट……

Spread the News

रामनगर। नगर के पूछड़ी गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग सलीम अली की हत्या उसी के बेटों ने की थी। पुलिस जांच में पता चला कि उत्तर प्रदेश के गांव महेशपुर रोशनपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी सलीम अली रामनगर के पुछड़ी गांव में झोपड़ी बनाकर रहता था। सलीम के दो बेटे और एक बेटी मुरादाबाद में रहती हैं। जबकि एक विवाहित पुत्र रियाज और विवाहित पुत्री भी पिता से अलग-अलग रामनगर के पूछड़ी गांव में ही रहते हैं।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग सलीम अली मुरादाबाद के महेशपुरा गांव में अपनी तीन बीघा जमीन बेचने के लिए गया था। 12 नवंबर को सलीम अली मुरादाबाद तहसील में रजिस्ट्री कराने गया था, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पाई और अगली तारीख तय हुई। जिसके बाद वह रामनगर लौट आया।

जमीन बेचने से नाराज सलीम के दो बेटे नईम और नाजिम रात में बाइक से रामनगर पहुंचे। उस समय सलीम अपनी झोपड़ी में सो रहा था। दोनों बेटों ने बारी-बारी से पहले डंडे से सोते सलीम के सिर पर वार किया और उसके बाद पत्थरों से पिता का सिर कुचल दिया। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी वापस अपने घर मुरादाबाद लौट गए।

सुबह जब पड़ोसियों ने झोपड़ी में खून से लथ- पथ सलीम के शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। इस मामले में मृतक के पुत्र रियाज ने अज्ञात के खिलाफ पिता की हत्या करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस कि जांच में मुरादाबाद निवासी दोनों बेटों कि संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पिता की हत्या के आरोपी बेटों ने बताया कि पिता जमीन बेचना चाहते थे और वह जमीन बेचने के लिए मना कर रहे थे। पिता जमीन बेचकर पैसा बेटे रियाज को देना चाहते थे इससे नाराज होकर ही उन्होंने पिता की हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया डंडा बरामद कर लिया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Posts

उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

Spread the News

Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…