उत्तराखंडहल्द्वानी:- जनता दरबार में मिली शिकायत के बाद कमिश्नर का सीएससी सेंटर में छापा, मिले फर्जी दस्तावेज, जांच जारी…….

Spread the News

हल्द्वानी। तहसील में अराजनबीस द्वारा फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने की शिकायत के बाद आज बृहस्पतिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने देर शाम बनभूलपुरा स्थित सीएससी सेंटर में छापेमारी की। छापेमारी में सीएससी सेंटर में फर्जी दस्तावेज मिले, जिसके आधार पर दस्तावेज़ लेखक फैजान मिकरानी से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बरेली निवासी रईस अहमद ने कमिश्नर के जनता दरबार में शिकायत कर बताया था कि उनके नाम से किसी और व्यक्ति का स्थायी निवास प्रमाण पत्र तैयार कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि यह फर्जी प्रमाण पत्र फैजान मिकरानी द्वारा बनाया गया था।

छापे के दौरान कुमाऊं कमिश्नर को कई ऐसे दस्तावेज़ मिले जो अन्य व्यक्तियों के नाम पर थे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि फर्जी दस्तावेज़ बनाते समय दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबरों का भी दुरुपयोग किया गया है।

कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि यह कार्यवाही काफी समय से चल रहे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ है। उन्होंने तहसील प्रशासन को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी तहसीलों को आदेश दिया गया है कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज़ पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…